पति का शव देख महिला ने सातवें मंजिल से लगाई छलांग, मौत, एक साथ निकली दो शव यात्रा, तीन माह पहले हुई थी शादी। 

0
380

पति का शव देख महिला ने सातवें मजील से लगाई छलांग, मौत, एक साथ निकली दो शव यात्रा, तीन माह पहले हुई थी शादी।

केएल, गाजियाबाद : गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र का मामला है। जहां वैशाली चौकी, सेक्टर 3 एलकॉन अपार्टमेंट के सातवीं मंजिल से एक नव विवाहिता ने छलांग लगा दी। । 30 नवंबर यानी तीन माह पहले शादी हुई थी। सोमवार को दिल्ली के चिड़ियाघर घूमने गए थे। जहां पति 25 वर्षीय अभिषेक अहुवलिया को हार्ट अटैक आया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव शाम को घर पहुंचने पर 22 वर्षीय पत्नी अंजली ने सातवें मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। कुछ घंटे के बाद दो लाशे अंतिम संस्कार के लिए निकली।

Previous article… पढ़िए मां-बाप ने आखिर क्यों पुत्री की कर दी गला घोंटकर हत्या। रात में छत पर प्रेमी संग देख हुए आग बबूला, मां-बाप ने बेटी की गला घोंटकर कर दी थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleशांतिपुरी क्षेत्र में बाघ का मिला शव, वन विभाग में मचा हड़कंप, कुछ ही माह में दूसरी घटना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here