लोन लिया सगे संबंधियों ने, चुकाएंगे अब गारंटर

0
187

लोन लिया सगे संबंधियों ने, चुकाएंगे अब गारंटर

= सहकारिता विभाग का करोड़ों का बकाया

केएल, रुद्रपुर : सहकारिता विभाग से लोन लेने के बाद वर्षें बाद भी चुकता न करने वाले बकायेदारों पर अब विभाग सख्ती बरतना शुरू करेगा। जिन्होंने लोन लेने के बाद चुकता नहीं किया है और उनके पुत्रों के बीच विवाद के चलते भुगतान नहीं हो पाया है, उनसे अब रिकवरी की जाएगी। खास यह रहेगा कि लोन के समय जो गारंटर था उससे वसूली होगी। विभाग इसके लिए तैयारी कर रहा है। जल्दी से अमल में लाया जाएगा।
ऊधम सिंह नगर में सहकारिता विभाग की 35 सहकारी समितियां जिले भर में संचालित हो रही हैं। इन समितियों से क्षेत्रीय किसान कृषि एवं स्वराेजगार के लिए ऋण योजना का लाभ लेते हैँ। पिछले कई वर्षों से करीब चार हजार से अधिक ऐसे किसान हैं, जिन्होंने लोन लेकर चुकता नहीं किया। ऐसे में विभाग की ओर से उनके आश्रितों से ब्याज मुक्त वसूली की योजना ओटीएस ले आए। पिछले एक वर्ष से ओटीएस यानी वन टाइम सेंटलमेंट योजना की शुरूआत हुई थी, लेकिन 4192 मृतक आश्रित बकाएदारों में से सिर्फ 876 से करीब सात करोड़ रुपये की वसूली हुई हैं। वहीं लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये का ब्याज माफ किया है। वहीं सूत्रों से यह भी पता चला है कि भुगतान न करने वालों में एक दर्जन से अधिक ऐसे लोग भी हैँ जिनकी मृत्यु होने के बाद उनके पुत्र यह कहकर भुगतान करने से मनाही कर रहे हैं, कि उनके पिता दूसरे बेटे के साथ रहते थे, या उसे अधिक मानते थे। साथ ही लिए गए लोन का उपभोग उन्होंने किया ही नहीं। ऐसे में अब सहकारिता विभाग ने नई रणनीति बनाई है। इसके लिए गारंटर को पकड़ा जाएगा। रिकवरी उसी से की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि आश्रितों से वसूली के उन्हें योजना के बारे में बताया जा रहा है।
———–
वर्जन :

अब तक 876 किसानों से करीब साढ़े सात करोड़ की वसूली हुई है। जिन किसानों के आश्रित लोन चुकता करने में आनाकानी कर रहे हैं, उनके गारंटर से वसूली की जाएगी। – डा बीएस मनराल, जिला सहायक निबंधक, सहकारिता, ऊधम सिंह नगर

Previous articleएक बार जरूर पढ़ें….. यह कैसा नारी शक्ति वंदन साहेब ??
Next articleखटीमा एसडीएम सहित तीन अधिकारियों से स्पष्टीकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here