ड्रग इंस्पेक्टर का पता नहीं, मेडिकल स्टोर में बिक रहा स्मैक
– 26.20 ग्राम स्मैक के साथ मेडिकल स्टोर स्वामी गिरफ्तार
रुद्रपुर : जिले के मेडिकल स्टोर्स पर अब तक नशे के इंजेक्शन और गाेलियां बिकने की खबर आपने सुनी होगी, लेकिन अब पानी सिर से उपर जा चुका है। मेडिकल स्टोर पर स्मैक भी बिकने लगा है। आवास विकास चौकी पुलिस ने मेडिकल स्टोर स्वामी को 26.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से लाइसेंसी रिवाल्वर सहित नगदी भी बरामद साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर रही है। वहीं इस मामले की खबर लेने वाले जिम्मेदार मौन हैं।
बुधवार देर शाम आवास विकास पुलिस चौकी की टीम गश्त पर थी। संजय नगर खेड़ा स्थित विधि मेडिकल स्टोर के पास पहुंची तो वहां पुलिस को देख भगदड़ मच गई। शक होने पर मेडिकल स्टोर पर दबिश दे मेडिकल स्टोर स्वामी को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से 26.20 ग्राम स्मैक के साथ 31 सौ रुपए नकद व एक रिवाल्वर व पांच कारतूस बरामद कर लिए। बरामद रिवाल्वर लाइसेंसी होने की बात बताई। मेडिकल स्वामी ने अपना नाम विवेक कुमार सक्सेना पुत्र हरी शंकर सक्सेना निवासी वार्ड पांच खेडा कॉलोनी रुद्रपुर बताया। चौकी प्रभारी नीमा बोरा ने बताया कि पुलिस ने मेडिकल स्वामी विवेक सक्सेना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिले के मेडिकल स्टोर पर नशे की सामग्री बिक्री कोई नई बात नहीं है, लेकिन इसके बावजूद ड्रग इंस्पेक्टर को इस बात की खबर नहीं है, या यूं कहें कि समय नहीं है।