डयूटी के दौरान सीजनल चीनी मिल कर्मी की मौत

0
93

केएल न्यूज : किच्छा डयूटी के दौरान सीजनल चीनी मिल कर्मी की मौत हो गयी। उसका शव बॉयलर के पीछे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राकेश आयु 40 वर्ष पुत्र मायाराम निवासी ग्राम नवादा थाना छपिया तहसील मनकापुर जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश चीनी मिल में सीजनल मजदूर था। रविवार पूर्वाह्न 11 बजे बायलर पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसका शव बॉयलर के पीछे पड़ा मिला। वहां अक्सर काम के दौरान कर्मचारी हवा वाले स्थल पर आ जाते है। अचानक उसको बेहोश पड़ा देख हड़कंप मच गया। चीनी मिल कर्मी उसे लेकर सीएचसी किच्छा पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
चीनी मिल के अधिशासी निदेशक इंजियर त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया बॉयलर के पीछे नीचे जमीन पर शव पड़ा अचेत अवस्था में मिला था। सहकर्मी सीएचसी लेकर आये थे। प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।

Previous article… तो नए वर्ष 2024 में इतने रहेंगे राजकीय सार्वजनिक अवकाश
Next articleशेयर मार्केट में रुपये लगाने के नाम पर 1.63 लाख की धोखाधड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here