महिंद्रा एक्सयूवी का शीशा तोड़ उड़ाए आठ लाख रुपए

0
11

महिंद्रा एक्सयूवी का शीशा तोड़ उड़ाए आठ लाख रुपए

= मौके पर पहुंची पुलिस और सीपीयू

रुद्रपुर : एक व्यापारी के नैनीताल हाईवे पर खड़ी महेंद्र एक्सयूवी 700 कार का ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ अंदर बैग में रखे आठ लाख रुपए लेकर उचक्के रफू चक्कर हो गए। वहां स्वामी के वापिस लौटने पर नजर देख उसके होश उड़े गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।

बत्रा कॉलोनी निवासी सचिन त्यागी का खुद का व्यवसाय है। मंगलवार को वह अपने छोटे भाई के साथ अपनी एक्सयूवी कार से नैनीताल रोड स्थित आई सी आई सी आई बैंक आए थे। यहां से उन्होंने आठ लाख रुपए निकाले। इसके बाद अंगद कॉम्प्लेक्स के सामने वाहन सड़क किनारे खड़ी कर वह भाई के साथ कॉम्प्लेक्स में चले गए। इस दौरान रुपए की सुरक्षा को देखते हुए रुपए से भरा बैग ड्राइवर साइड के बराबर वाले सीट के नीचे रख दिया था। वापिस करीब 15 मिनट बाद लौटे तो गाड़ी की हालत देख उनके होश उड़ गए। आगे चालक साइड का शीशा चकनाचूर था। घबराकर जब अंदर देखा तो रुपए गायब थे। वहीं सूचना पर पुलिस, सीपीयू के साथ ही फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।

Previous articleउधमसिंहनगर: सहकार भारती की जिला कार्यकारणी घोषित सुरेंद्र गंगवार जिला अध्यक्ष, सुबीर दास महामंत्री, राम पांडे बने संगठन प्रमुख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here