जूस में मूत्र मिलाकर बेचता था दुकानदार, आरोपी गिरफतार, केस दर्ज, मूत्र का केन बरामद
केएल, न्यूज एजेंसी : लोनी (गाजियाबाद) की इंद्रापुरी कॉलोनी में जूस में मूत्र मिलाकर पिलाने को लेकर लोगों ने जूस की दुकान पर हंगामा कर दिया। लोगों ने जूस की दुकान से एक केन में मूत्र भरा मिलने का दावा भी किया। इस केन को पुलिस को सौंप दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार आमिर को गिरफ्तार कर लिया। लोगों की सूचना के आधार पर उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया। उसकी दुकान पर काम करने वाले नाबालिग कर्मचारी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अंकुर विहार एसीपी भास्कर वर्मा ने मीडिया को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्रापुरी कॉलोनी स्थित खुशी जूस कॉर्नर के बाहर कुछ लोग इकट्ठा हुए हैं। पुलिस के पहुंचने पर लोग दुकानदार आमिर पर कार्रवाई की मांग करने लगे। आमिर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि केन में मानव मूत्र ही है। उसका कहना था कि लघु शंका निवारण के लिए आसपास कोई जगह नहीं थी, इसलिए वह केन का इस्तेमाल कर रहा था। इसी केन को देखकर लोगों को गलतफहमी हो गई। उसने बताया कि वह मूल रूप से बहराइच का रहने वाला है। डेढ़ महीने पहले ही उसने यहां जूस की दुकान खोली।
वहीं, लोगों का कहना था कि उन्होंने अपनी आंखों से देखा है कि वह जूस के गिलास में केन से निकालकर मूत्र मिलाता है। कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। लोगों का दावा था कि पिटाई के दौरान उसने कबूल किया कि वह गलती कर रहा था और इसके लिए उसे माफ किया जाए। एसीपी का कहना है कि दुकान के अंदर केन में मूत्र भरकर रखना संदेह पैदा कर रहा है। एसीपी ने बताया कि जूस की दुकान से नमूने जांच के लिए लैब भेजें है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।