विवेचना लंबित रखने वाले दारोगा मनोज जोशी सस्पेंड, काशीपुर में हैं तैनात

0
161

विवेचना लंबित रखने वाले दारोगा मनोज जोशी सस्पेंड, काशीपुर में हैं तैनात

– पांच माह से विवेचना थी लंबित, एसएपी ने किया निलंबित

केएल, रुद्रपुर : दर्ज अभियोग में चार्जशीट न लगाने वाले और विवेचना लंबित रखने वाले दरोगाओं की खैर नहीं। काशीपुर में तैनात उप निरीक्षक मनोज जोशी के पास पांच माह से अधिक विवेचना को लंबित रखने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच सीओ को सौंपी है।

 एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दो दिन पहले  कैंप कार्यालय में जिले भर के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली थी। इस दौरान विवेचकों को दी गई कई विवेचना लंबित मिली थी। काशीपुर में तैनात उप निरीक्षक मनोज जोशी को दी गई विवेचना में एक विवेचना पांच माह से लंबित मिली। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने विवेचनात्मक कार्रवाई के प्रति लापरवाही बरतने पर एसआइ मनोज जोशी को निलंबित कर दिया है। साथ ही क्षेत्राधिकारी काशीपुर को विस्तृत जांच के दिए आदेश दिए है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी विवेचक की ओर से विवेचना को बिना किसी वजह के लंबित रखा जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले एसएसपी ऊधम सिंह नगर गूलरभोज चौकी प्रभारी और दिनेशपुर थाने में तैनात कांस्टेबल को भी निलंबित कर चुके है।

Previous articleडीएम का “ब्लड सैंपल” लेने गया पैथोलाजिस्ट “फेल”, सीएमओ और पीएमएस को किया तलब
Next articleजूस में मूत्र मिलाकर बेचता था दुकानदार, आरोपी गिरफतार, केस दर्ज, मूत्र का केन बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here