डीएम का “ब्लड सैंपल” लेने गया पैथोलाजिस्ट “फेल”, सीएमओ और पीएमएस को किया तलब

0
262

डीएम का “ब्लड सैंपल” लेने गया पैथोलाजिस्ट “फेल”

– सीएमओ और पीएमएस को किया तलब

 

रुद्रपुर : स्वास्थ्य खराब होने पर जिलाधिकारी के ब्लड सैंपल लेने पहुंचा सरकारी महकमा का पैथोलाजिस्ट सैंपल लेने में फेल हो गया। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को तलब कर लिया है। घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय डा. केके अग्रवाल ने बताया कि जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य जांच के लिए गुरुवार की सुबह मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा को फोन कर ब्लड सैंपल लेने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिला अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हायर चंदन पैथोलाजी के किसी पैथोलाजिस्ट को जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय भेज दिया। बताया कि किसी अमित नाम के लड़के को वहां भेजा गया। पैथोलाजिस्ट ने जिलाधिकारी का ब्लड सैंपल ही नहीं निकाल सका। जिससे नाराज जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को तलब किया है। इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग में लोगों के उपचार के लिए कितनी गंभीरता बरती जा रही है। अनट्रेंड लोगों से ब्लड सैंपल निकलवाया जा रहा है। किसी घटना के लिए आखिर कौन जिम्मेदार होगा..सहित कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं, लेकिन चर्चा का विषय बना हुआ है।

Previous articleनिकाय चुनाव से पहले बंगाली समाज को लेकर तराई की राजनीति गर्माई
Next articleविवेचना लंबित रखने वाले दारोगा मनोज जोशी सस्पेंड, काशीपुर में हैं तैनात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here