निकाय चुनाव से पहले बंगाली समाज को लेकर तराई की राजनीति गर्माई
– भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान को बनाया जा रहा है ढाल
– विपक्ष उन्हें याद दिलाकर अपनी ओर करने में लगा है, तो सत्ता पक्ष मनाने में
केएल, रुद्रपुर : ऊधम सिंह नगर में करीब डेढ़ लाख से अधिक बंगाली समाज के लोग निवास करते हैं। निकाय व पंचायत चुनाव नजदीक हैं। जिसे लेकर पक्ष-विपक्ष बंगाली समुदाय को साधने में लगे हैं। हाल ही में विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान को लेकर बंगाली समुदाय में काफी रोष व्याप्त था, इस मामले में उनकी ओर से माफी मांग ली गई, लेकिन तब भी कुछ लोग उसी मुद्दे को बनाकर भड़का रहे हैं। वहीं सत्ताधारी दल भाजपा के नेता उन्हें मनाने में जुटे हैं। इन सब के बीच निकाय चुनाव पर भी इसका असर पड़ सकता है और समाज भी दो भागों में बंटा नजर आ रहा है।