पुलिसकर्मी, पत्नी संग करता था मारपीट, एसएसपी ने किया सस्पेंड, बैठी जांच

0
118

पुलिसकर्मी, पत्नी संग करता था मारपीट, एसएसपी ने किया सस्पेंड, बैठी जांच

– दिनेशपुर थाने में तैनात सिपाही की शिकायत लेकर एसएसपी से मिली महिला

 

केएल, रुद्रपुर: महिला उत्पीड़न के विरुद्ध काम करने वाले पुलिसकर्मी ही इस तथ्य को अपने ऊपर लागू नहीं कर पा रहे हैं। पत्नी संग मारपीट करने वाले दिनेशपुर थाने में तैनात सिपाही को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच बैठाई है।

 

     मंगलवार को एक महिला एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई और लिखित शिकायत की। जिसमें बताया कि उसका पति दिनेशपुर थाने में कांस्टेबल पद पर तैनात है। वह अक्सर उसका उत्पीड़न कर मारपीट करता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई कर कांस्टेबल गोविंद आर्य को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित कर दिया है। साथ ही कांस्टेबल की विभागीय जांच के आदेश भी दिए है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि महिला ने दिनेशपुर थाने में तैनात कांस्टेबल पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिसपर कांस्टेबल गोविंद आर्य को निलंबित कर दिया है, साथ ही विभागीय जांच भी की जा रही है।

Previous articleजानिए कहां, भाई ने छोटे भाई की गला रेतकर दिन दहाड़े कर दी हत्या
Next articleएक अक्टूबर से प्रारंभ होगी रुद्रपुर की मुख्य रामलीला, रामलीला मंच की भव्य साज सज्जा का कार्य युद्ध स्तर पर गतिमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here