दिन दहाड़े धारदार हथियार से भाई ने कर दी अपने ही सगे भाई की निर्मम हत्या
केएल, रुद्रपुर : दुकान पर काम करते समय बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की धारदार हथियार से गले और सीने पर वार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और हत्यारोपित की तलाश शुरू कर दी है।
सितारगंज वार्ड नंबर 7 निवासी 60 वर्षीय गुरविंदर पाल सिंह पुत्र मेहर सिंह का मुख्य बाजार में वेल्डिंग की दुकान है। रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह दुकान पर काम कर रहे थे। इसी बीच उनके बड़े भाई कुलदीप सिंह वहां पहुंचे और बिना कुछ कहे सुने धारदार हथियार से गुरविंदर पर हमला कर दिया। जिससे गुरविंदर सिंह के सिने में और गर्दन पर गहरे जख्म हो गया। यह देख मौके पर अफरातफरी मच गई। शोर होने पर लोग एकत्र हुए तो हमलावर बड़ा भाई फरार हो गया। सूचना पर सीओ बीएस चौहान, कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
साथ ही घायल गुरविंदर सिंह को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसका पता चलते ही मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया। बाद में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मौत के कारण का पता अभी लगाया जा रहा है।