पंतनगर में जनौषधि केंद्र खुला, क्षेत्रवासियों को मिलेगा लाभ
– कुलपति ने किया शुभारंभ, जाना दवाओं के बारे में
केएल, रुद्रपुर : पंतनगर के क्षेत्र के लोगों को अब जेनेरिक दवाएं मिल सकेंगी। इसके लिए विवि परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र क खुल चुका है। इसका शुभारंभ विवि के कुलपति डा मनमोहन सिंह चौहान ने किया । उन्होंने केंद्र में पहुंचकर दवाओं के बारे में जानकारी भी ली।
भारतीय रेड क्रास समिति के तत्वावधान में आयोजित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के शुभारंभ में मुख्य अतिथि कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि यह सुविधा भारत सरकार के प्रयासों को सार्थक करती है। यह प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पंतनगर की जनता एवं विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभदायक एवं सराहनीय कार्य हैं। भविष्य में भारतीय रेड क्रास समिति, पंतनगर को उनकी मदद की आवश्यकता होगी तो वह तत्परता से मदद करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अजय कुमार उपाध्याय, अध्यक्ष, भारतीय रेड क्रॉस समिति, पंतनगर ने की। उन्होंने विगत वर्षों में भारतीय रेड क्रॉस समिति की ओर से किए गए कार्यों के विषय में संक्षिप्त रूप में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय रेड क्रॉस समिति के सचिव कृष्ण पाल राठी ने किया।
——–