जैन ग्लोबल स्कूल में जन्माष्टमी की रही धूम, नटखट नंद गोपाल बने नन्हें बच्चे
केएल, रुद्रपुर : जैन ग्लोबल स्कूल में आज स्कूल परिसर में जन्माष्टमी मनाई। दिन की शुरुआत भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं पर केंद्रित, जन्माष्टमी के महत्व को समझाने वाली एक संक्षिप्त सभा से हुई। सभा का आरम्भ विद्यालय की डायरेक्टर नेहा जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता ने कृष्ण के जन्म दिवस की कहानी पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को जीवन में किसी भी परिस्थिति का साहसपूर्ण तरीके से सामना करने को कहा।इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थी कृष्ण,राधा, देवकी,सुदामा और बलराम के वेश में सजे थे। विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
नृत्य प्रदर्शन, छात्रों ने कृष्ण के जीवन के प्रसंगों को दर्शाते हुए “रासलीला” जैसे पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए।
कृष्ण को समर्पित भक्ति गीत और भजन गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।