नानकसागर डैम में रील बनाने के चक्कर में गई युवक की जान

0
122

केएल, रुद्रपुर : सावधान हो जाइए यदि आप भी इंटरनेट मीडिया पर रील बनाने के शौकीन हैं। रील बनाइए लेकिन अपनी सुरक्षा को देखते हुए। सितारगंज के नानकसागर डैम में रील बनाने के चक्कर में 20 वर्षीय नवयुवक की मौत हो गई।

  सितारगंज वार्ड नंबर 2 का निवासी उवैस पुत्र मानु शनिवार की शाम नानकमत्ता डैम में दोस्तो के साथ घूमने गया था। उवैस कुछ दिनों से रील बना रहा था। घटना के दिन भी वाह रील बनाने के लिए डैम गया। मोबाइल फोन में कैमरा ऑन करके दोस्तों को पकड़ा कर वह जलाशय मे कूद गया। इस दौरान वह डूबने लगा। खूब सारा पानी पी गया, लेकिन जैसे तैसे वाह जलाशय से निकलने में सफल रहा। बाहर आते ही वह अचेत होकर गिर पड़ा। आनन फानन में दोस्तों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उवैस को मृत घोषित कर दिया।

Previous articleरविवार को भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, जुटेंगे एलटी की परीक्षा में अभ्यर्थी
Next articleमौलवी आठ साल की बच्ची को दिखाता था गंदी वीडियो, करता था छेड़छाड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here