डायरी में “डोंट ट्राय टू सर्च मी” लिखकर ऊर्जा निगम का अधिशासी अभियंता लापता

0
83

डायरी में “डोंट ट्राय तो सर्च मी” लिखकर ऊर्जा निगम का अधिशासी अभियंता लापता, पत्नी की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज

केएल, रुद्रपुर : ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अज्ञात अबूझ हाल में लापता हो गए। इसका पता चलते ही परिजन में हड़कंप मच गया।  काफी खोजबीन की लेकिन नहीं मिले। बाद में ईई की डायरी मिली, जिसमें लिखा था डू नाट ट्राइ टू सर्च मी। इस पर उनकी पत्नी ने पुलिस से पति की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

      नगर निगम के सामने ऊर्जा निगम के डीजीएम कार्यालय है और सरकारी आवास भी है। विभाग ने कार्यरत अधिशासी अभियंता राजेश कुमार वर्मा भी परिवार के साथ रहते है। उनकी पत्नी गदरपुर इंटर कालेज में शिक्षिका है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह रोज की भांति ही राजेश कुमार वर्मा डयूटी के लिए निकले थे। दोपहर में जब उनकी पत्नी घर आई तो पति घर में नहीं थे। इस पर उन्होंने कार्यालय में संपर्क किया तो पता चला कि वह कार्यालय गए ही नहीं। जिसके बाद राजेश कुमार वर्मा की पत्नी ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर कोतवाल मनोहर सिंह दशौनी, एसएसआइ अशोक कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वह सवा दस बजे के आसपास रामपुर की ओर जाने वाली रोडवेज बस में जाते हुए दिखाई दिए। कोतवाल मनोहर सिंह दशौनी ने बताया कि ईई राजेश कुमार वर्मा की एक डायरी मिली है। जिसमें उन्होंने डू नाट ट्राइ टू सर्च मी लिखा है। बताया कि उनकी पत्नी दीप्ति वर्मा की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा।

Previous articleदिहाड़ी मजदूर ने नर्स के साथ की दरिंदगी, गला दबाकर की हत्या फिर शव से दुष्कर्म और लूटकर हुआ फरार
Next articleरविवार को भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, जुटेंगे एलटी की परीक्षा में अभ्यर्थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here