दिहाड़ी मजदूर ने नर्स के साथ की दरिंदगी, गला दबाकर की हत्या फिर शव से दुष्कर्म और लूटकर हुआ फरार
रुद्रपुर : ऊधम सिंह नगर में अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। आए दिन चोरी, लूट, दुष्कर्म, ठगी जालसाजी की घटनाएं आम बात हो चुकी है। एक नई सनसनीखेज दिल दहला देने वाली वारदात जिले में हुई। जिसमें रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल की नर्स के साथ दिहाड़ी मजदूरी करने वाले युवक ने दरिंदगी की। लूट के इरादे से उसकी हत्या ही नही बल्कि उसके शव के साथ दुष्कर्म भी किया।
मूल रूप से वशुंधरा इंक्लेव काशीपुर रोड निवासी तस्लीम जहां एक साहसी युवती थी। खुद नौकरी कर अपने पैरों पर खड़ी थी। इतना ही नहीं खुद को फिट रखने के लिए जिम भी जाति थी। 30 जुलाई को भी वह रुद्रपुर के एक जिम आई। यहां से वह शाम को इंदिरा चौक से वसुंधरा कालोनी के लिए ऑटो पर सवार हुई, अपने कालोनी के सामने उतरी लेकिन घर तक न पहुंच सकी। एक दरिंदे तुसार पट्टी थाना साही जिला बरेली उत्तर प्रदेश निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र पुरन सिंग की नजर अंधेरे का फायदा उठाती हुई उसपर पड़ी। उसने तस्लीम को खींचकर मुख्य सड़क से करीब 70 मीटर अंदर झाड़ियों में ले गया। इस दौरान साहसी युवती संग उसकी झड़प हुई। उसने बचने के लिए खूब संघर्ष किया, लेकिन हवसी दरिंदे ने उसकी आवाज दबाने के लिए उसके दुपट्टे से ही उसका गला घोंटा दिया। पत्थर से सर कुचल दिया और दुष्कर्म किया। इस मामले से एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी ने बुधवार को कोतवाली में पर्दाफाश किया। आरोपित को पुलिस टीम ने राजस्थान से गिरफ्तार किया।
==================
गुमशुदगी हुई थी दर्ज
30 जुलाई की घटना में पीड़ित परिवार की तहरीर पर 31 जुलाई को पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। हैरानी की बात है की इसके एक सप्ताह बाद एक अज्ञात महिला का शव काशीपुर रोड पर मिला जिसका शिनाख्त तस्लीम के रूप में हुई। शव मिलने के बाद तब पुलिस ने अपनी कार्रवाई में तेजी दिखाई।
=======
======