चुघ और शर्मा के नेतृत्व में वार्ड नंबर 19 में पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि

0
55

भाजपा नेता सामंती की जयंती पर किया पौधारोपण

चुघ और शर्मा के नेतृत्व में वार्ड नंबर 19 में पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि

रुद्रपुर -रुद्रपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी वीरेंद्र सिंह सामंती की जयंती पर भाजपाइयों ने वार्ड नंबर 19 में पौधारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ और वर्तमान पार्षद और प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता वार्ड में पहुंचे। जहां उन्होंने स्वर्गीय सामंती की स्मृति में पौधारोपण किया ।वरिष्ठ भाजपा नेता चुघ ने कहा की वीरेंद्र सिंह सामंती पार्टी के सच्चे सिपाही थे और भारतीय जनता पार्टी में महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष पद पर रहे ।इसके अलावा वह रुद्रपुर मंडी समिति के अध्यक्ष भी रहे ।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सामंती सदैव समाज के छोटे से लेकर बड़े कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते थे। सामाजिक कार्यों के अलावा वह धार्मिक और राजनीतिक कार्यों में भी सक्रिय रहते थे ।उन्होंने भाजपा में रहते हुए युवाओं की टीम खड़ी की थी। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र मैं बेहद लोकप्रिय थे और युवाओं में उनकी गहरी पैठ थी ।पार्टी हित को लेकर युवाओं की टीम सदैव उनके साथ खड़ी होती थी और उनके नेतृत्व तुम्हें रुद्रपुर ही नहीं बल्कि आसपास के गांव में भी भाजपा को मजबूत किया गया था। लेकिन काल के क्रूर हाथों ने असमय उन्हें छीन लिया ।ऐसे में आज उनकी स्मृति पर पौधारोपण किया गया है। इस दौरान बिट्टू शर्मा, पवन शर्मा, संदीप अवस्थी, नारायण जोशी, गौरव शर्मा, ओमकार पाठक, हरदेव सिंह, नीलकंठ राणा, राज कोली आदि मौजूद थे।

Previous articleहम लोग तो गलत पैदा हो गए इस धरती पर, ये सिर्फ अमीरों के लिए है…
Next articleऊधम सिंह नगर में गुरु और शिष्य का रिश्ता तार-तार, हुई 30 साल की जेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here