हम लोग तो गलत पैदा हो गए इस धरती पर, ये सिर्फ अमीरों के लिए है…

0
70

हम लोग तो गलत पैदा हो गए इस धरती पर, ये सिर्फ अमीरों के लिए है

– पीड़ित परिवार ने कहा मार दो, नहीं तो हम खुद मर जाएंगे

– 40 हजार ईंट जबरन कब्जा करने का आरोप कहते हुए फूट पड़ा परिवार

रुद्रपुर : कोलड़िया में मकान पर बुलडोजर चला तो भीमराव के साथ ही उसके पिता व परिवार के होश उड़ गए। मलबा भी प्रशासन ने कब्जा किया तो परिवार फूट फूट कर रोने लगे । स्नातक पास भीमराव ने कहा कि घर बनाने के लिए 40 हजार ईंटें मंगाई थीं। जिससे कहीं पर जमीन खरीदकर बनाएंगे,मगर यह सपना पूरा नहीं हो सका। घर का सामान हटाने में जुटे रह गए और अब शनिवार को प्रशासन ईंट पर कब्जा कर ले जा रहा है। दर्द से पीड़ित उसने कहा कि धरती पर हम गलत पैदा हो गए हैं, ये तो सिर्फ अमीरों का है।

भीमराव पुत्र रमेश इकलौता कमाने वाला है। उसकी मां घर में चूल्हा चौका कर कुछ मदद करती है। पिता रमेश का स्वास्थ्य खराब रहता है। घर में चार बहने, छोटा भाई सहित कुल 15 सदस्य हैं। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश करता रहा, लेकिन नौकरी न मिलने पर उसने लोन पर ई-रिक्शा खरीद कर परिवार का खर्च चलाने लगा। इस बीच पाई पाई करके घर दूसरी जगह बनाने के लिए साढ़े चार लाख खर्च कर 40 हजार ईंटें खरीदीं। अतिक्रमण में घर उसका टूटने पर परिवार सहित सड़क पर आ गया और उसके पिता रमेश को हार्ट अटैक का झटका लगा। शनिवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान उसके पिता, बहन, मां व खुद फूट फूटकर रोते हुए गुहार लगाई कि ईंटें उसकी चोरी की जा रही हैं। बताया कि 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन घर का बिखरा सामान हटाने में दिन रात लगने से ईंट नहीं हटा पाया। इधर दिया समय समाप्त हुआ और उसका सामान प्रशासन की ओर से कब्जा कर लिया गया। देर शाम तक आत्महत्या करने की बात कहते रहे। जिसे देखते हुए पुलिसकर्मियों ने उसपर नजर बनाए रखा। भीमराव ने यहां तक कहा है कि वह प्रशासन व पुलिस के रहते नहीं तो बाद में परिवार सहित आत्महत्या कर लेगा। फिलहाल देर शाम तक माहौल शांत था।

Previous articleसुंदरकांड सेवा समिति ने लगाया छबील, पिलाई ठंडी शरबत
Next articleचुघ और शर्मा के नेतृत्व में वार्ड नंबर 19 में पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here