सुंदरकांड सेवा समिति ने लगाया छबील, पिलाई ठंडी शरबत

0
297

सुंदरकांड सेवा समिति ने लगाया छबील, पिलाई ठंडी शरबत

– पहली बार समिति के गठन पर ग्राम समसपुर में भव्य आयोजन


केएल न्यूज, वाराणसी : भीषण गर्मी को देखते हुए सुंदरकांड सेवा समिति की ओर से पौराणिक ग्राम सभा समसपुर में छबील लगाकर भव्य शरबत वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान राहगीरों को समिति के पदाधिकारियों ने शरबत पिलाई। जिससे लोगों को राहत मिली। लोगों ने ठंडे शरबत का खूब आनंद लिया।

चुनार नगर के ग्राम सभा समसुपर में पिछले 22 वर्षों से अखंड सुंदरकांड का पाठ करने की प्रथा चली आ रह है। वर्ष, 2002 में इसके प्रेरणास्रोत रहे स्वर्गीय श्री भूपेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी की अगुवाई में गांव के ब्राह्मण युवाओं को भी प्रेरित किया। तबसे प्रत्येक शनिवार को हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ होता आ रहा है। इस दौरान भगवान श्रीराम भक्त हनुमान की कृपा दृष्टि सब पर बनी रही।

करीब 22 वर्ष पूरे होने पर उनके सुपुश्र श्री अमृतांशु शेखर चतुर्वेदी ने इस युवा मंडली के नाम सुंदरकांड सेवा समिति के नाम पंजीकृत कराया। इसी के साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्री राकेश पांडेय और सचिव श्री नीरज पांडेय को मनोनित किया गया।
इसी क्रम में सबके सहयोग एवं सर्वसम्मति से 15 जून यानी शनिवार को गांव के हनुमान मंदिर पर विशाल शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां सैकड़ों लोगों को छबील लगाकर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शरबत पिलाई। इस मौके पर निशांत चतुर्वेदी, संदीप पांडेय, सौरभ पांडेय, शुभम चतुर्वेदी, शिवम चतुर्वेदी, सक्षम, उत्कर्ष उपाध्याय, प्रांसू आदि मौजूद थे।
——————
यह है नई कार्यकारिणी
राकेश पांडेय अध्यक्ष, निशांत चतुर्वेदी उपाध्यक्ष, नीरज पांडेय सचिव, शिवम चतुर्वेदी व सौरभ पांडेय कोषाध्यक्ष, अमृतांशु शेखर चतुर्वेदी संयोजक, रत्नेश चतुर्वेदी, शशांक शेखर चतुर्वेदी, सतीश चतुर्वेदी, योगेश पांडेय, पंचदेव जोशी, प्रवीण चतुर्वेदी, रामनिवास पांडेय, विनोद कुमार जोशी और बृजेश चतुर्वेदी संरक्षक तथा सदस्य के रुप में विपिन चतुर्वेदी, संदीप पांडेय, युगेश जोशी, बृजेश पांडेय, दीपक चतुर्वेदी, रोहित, शुभम, रजत, श्वेतांश एवं कृतांक शामिल हैं।
—————–

Previous articleसीबीएसई ने जारी किया परिणाम, जानिए रुद्रपुर में किसने किया टॉप…
Next articleहम लोग तो गलत पैदा हो गए इस धरती पर, ये सिर्फ अमीरों के लिए है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here