आरएफसी के एसएमआई 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
– राइस मिलर से सरकारी चावल की कुटाई में साढ़े 19 रुपये का कमीशन
केएल, बाजपुर : कार्यालय वरिष्ठ विपणन अधिकारी, खाद्य विभाग मण्डी परिसर बाजपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर का विपणन अधिकारी को विजिलेंस टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने घंटों इस संबंध में पूछताछ के बाद हल्द्वानी जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सरकारी धान की कुटाई के एवज में राइस मिलर से 19.50 रुपये प्रति क्विंटल रिश्वत मांग रहा था।
उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक हेम चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में विजिलेंस टीम नेशिकायत पर विपणन अधिकारी मोहन सिंह टोलिया को खाद्य विभाग मण्डी परिसर बाजपुर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि उनकी बन्नाखेड़ा में राईस मिल है। उनके द्वारा सरकारी धान को लेकर उसका चावल बनाकर सरकार को दिया जाता है, जिसमें सरकार उनको कुटाई, ढुलाई, सफाई आदि के पैसे देती है। केंद्र में तैनात मोहन सिंह टोलिया विपणन अधिकारी द्वारा उनसे 19.50 रुपये प्रति कुन्टल की दर से घूस मांगी जा रही है। शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल ने शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कराने पर तथ्य सही पाये जाने पर अपने पर्यवेक्षण में निरीक्षक हेम चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 25-04-2024 को ट्रैप टीम द्वारा विपणन अधिकारी (Marketing inspector) मोहन सिंह टोलिया पुत्र बाल सिंह टोलिया निवासी केयर ऑफ कृष्ण कुमार संजय कालोनी मण्डी बाजपुर जिला ऊधमसिंहनगर को शिकायतकर्ता से 50,000/- रूपये (पचास हजार रूपये ) की रिश्वत लेते हुये कार्यालय वरिष्ठ विपणन अधिकारी, खाद्य विभाग बाजपुर ऊधमसिंहनगर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।