सोते समय खर्राटे लिया, तो उठा ले गई पुलिस
– खर्राटां से परेशान पड़ोसी ने पुलिस से की शिकायत, हुआ समझौता
रुद्रपुर: अगर आप नींद में खर्राटे लेते हैं तो सतर्क हो जाएं. आपकों जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। रुद्रपुर में कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। जहां ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक को खर्राटा लेना भारी पड़ गया। पड़ोसी की शिकायत पर उसे पुलिस थाने ले गई।
ट्रांजिट कैंप आजादनगर वार्ड नंबर चार निवासी अक्षय मिस्त्री फास्ट फूड का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करता है। उसे सोते समय खर्राटे लेने की आदत है। रविवार रात को वह घर आया और खाना खाकर परिवार के साथ सो गया। कुछ समय के बाद पड़ोसी घर के बाहर आ गया। आरोप है कि इस दौरान पड़ोसी ने उसे उसके खर्राटा लेने से परेशान होने की बात करते हुए गाली गलौज करने लगे। इस दौरान अक्षय और उसके पड़ोसी के बीच खर्राटा मारने को लेकर विवाद हो गया। जिस पर पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस पहुंची और जानकारी ली। साथ ही दोनों को थाने ले आई। जहां दोनों की बात सुनने के बाद पुलिस ने उन्हें समझाया। जिसके बाद दोनों पक्षों का समझौता होने पर पुलिस ने उन्हें घर भेज दिया।
——-