लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर पंत विवि के गांधी हाल में पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

0
129

लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर पंत विवि के गांधी हाल में पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

– ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट से संबंधित दी जानकारी

रुद्रपुर : लोकसभा सामान्य निर्वाचन को मास्टर ट्रेनर्स ने पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। जिसमें सैद्धांतिक एवं ईवीएम व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इसमें एक हजार पीठासीन अधिकारी सम्मिलित हुए। जिसमें मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने, सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

गांधी हाल में सोमवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर पीठासीन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी कार्मिक सौंपे गए कार्यो एंव दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना सुनिश्चित करेगें। कार्मिक मतदान पार्टियां अपने बूथ पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसकी जिम्मेदारी भी पीठासीन अधिकारी की होगी व किसी का आतिथि स्वीकार नहीं करेंगे। मतदान से पूर्व मॉकपोल अनिवार्य रूप से कराएंगे। सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ कराना सुनिश्चित करेगें। दो घंटे में मतदान सूचना कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेगें। पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी का अच्छी तरह अध्ययन कर ले साथ ही ईवीएम संचालन में दक्ष हो ले, ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। शंकाए हैं तो उनका सामाधान प्रशिक्षण के दौरान ही कर लें। सीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें। मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखे, शालीनता से व्यवहार करें, ताकि शांतिपूर्ण, निर्वाध मतदान संपन्न हो सकें। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण नरेश चंद्र दुर्गापाल, मास्टर ट्रेनरों ने बारीकियों को समझाते हुए मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान के लिए सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्रवाई, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, नोडल ईवीएम टीएस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, परियोजना निदेशक अजय सिंह, नोडल खानपान विपिन कुमार, सहायक नोडल कार्मिक केएस रावत, नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय सहित पीठासीन अधिकारी माैजूद थे।

Previous articleसोते समय खर्राटे लिया, तो उठा ले गई पुलिस
Next articleडेरा कार प्रमुख तरसेम सिंह का हत्यारा एनकाउंटर में हुआ ढेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here