पुत्र के नशे की आदत से आहत वृद्धा ने लगाई फांसी
– पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रुद्रपुर : बेटे के नशे की आदत से तंग और आहत होकर वृद्धा ने फांसी लगा लिया। आनन फानन में स्वजन उसे नीचे उतार जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संजय नगर वार्ड नंबर 11 निवासी 68 वर्षीय बिलासी राय पति विमल राय और इकलौता बेटा दीपांकर राय व बच्चों संग रहती थी। मंगलवार रात दीपांकर, उसके पिता विमल, पत्नी और बच्चे रिश्तेदारी में वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने गंगापुर रोड गए थे। वहां चलने के लिए जब बिलासी से कहा तो उसने तबियत खराब होने की बात कहकर जाने से टाल दिया। जिसके बाद सब विवाह में चले गए। वापिस देर रात आकर देखा तो कमरे में कुंडे में फंदा लगाकर बिलासी राय लटकी थी। यह देखकर उनके होश उड़ गए। आनन फानन में स्वजन उसे उतारकर निजी साधन से जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने बिलासी राय को मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने बताया की मृतक को पांच बच्चों में चार बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। एक बेटा दीपांकर है। शादी और बच्चे भी हैं। बताया कि दीपांकर नशे का आदि है। जिसे उन्होंने कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मान रहा था। जिसके चलते वह पिछले 15 दिनों से अवसादग्रस्त थी। संभवतः इसी के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।