अश्रु गन के बैरल का सेल फटने से एसएसपी सहित दो घायल
– कुमाऊं डीआईजी के निरीक्षण के दौरान कर रहे थे ट्रायल, हुआ हादसा
केएल ,रुद्रपुर : जिला मुख्यालय से बड़ी खबर प्रकाश में आई है। कुमाऊं के डीआइजी के निरीक्षण में अश्रु गन का ट्रायल लेते समय उसके बैरल के फटने से कप्तान डा मंजूनाथ टीसी सहित दो लोग घायल हो गए। यह देख वहां हड़कंप मच गया। आनन फानन में उन दोनों को मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह कुमाऊं के डीआइजी योगेंद्र सिंह रावत का दौरा था। पुलिस महकमा एक दिन पहले से ही तैयारियों में जुटा था। सुबह डीआइजी के पहुंचने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा मंजूनाथ टीसी, एएसपी मंजूनाथ कत्याल, सीओ निहारिका सहित अन्य लोग अगुआई करने लगे। इस दौरान अश्रु गन को देखकर एसएसपी टीसी ने उसका परीक्षण करने के लिए तैयार हुए। जैसे ही वह अश्रु गन लेकर फायर किया, इस दौरान बैरल में लगा बैटरी फट गया। जिसकी चपेट में एसएसपी और आरआई मनीष शर्मा घायल हो गए। यह देखते ही वहां हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हें तत्काल मेडिसिटी अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार, पट्टी आदि के बाद उन्हें भेज दिया गया।
—–