मरीज को उपचार के बाद लौट रही एंबुलेंस ट्रक में भिड़ी, महिला व पुत्र की मौत
– पति, रिश्तेदार तीन घायल
केएल, रुद्रपुर: बरेली उत्तर प्रदेश निवासी महिला की देहरादून से लौटते समय काशीपुर रोड पर एंबुलेंस ट्रक से टकरा गई। जिससे उसमें सवार महिला एवं पुत्र सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला काे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घायलों को अन्यत्र रेफर कर दिया। जहां पुत्र की भी मृत्यु होने की सूचना मिली है। जबकि चार लोग उपचाराधीन हैं।
ग्राम हरदुआ किफायततुल्ला थाना नवाबगंज बरेली निवासी 42 वर्षीय मधुलिका पत्नी दिनेश हल्द्वानी में परिवार संग निवास करती थी और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जैंती अल्मोड़ा में शिक्षिक पद पर कार्यरत थी। सूचना के अनुसार करीब 15 दिन पहले वो सड़क हादसे में घायल हो गई थी। जिसके बाद उनका उपचार पहले राममूर्ति अस्पताल बरेली और फिर वहां से हिमालय इंस्टीट्यूट देहरादून रेफर किया गया था। सोमवार की रात मधुलिका उपचार कराने के बाद पति, पुत्र और स्वजन के साथ एंबुलेंस से घर जा रही थी। एंबुलेंस में पति दिनेश, 12 वर्षीय पुत्र देवांश, रिश्तेदार विकास और मोहित तथा चालक प्रदीप था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की तड़के तीन बजे गदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर के पास खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी। जिससे मधुलिका की मौके पर मौत हो गई। हादसे में उसका पति दिनेश, बेटा देवांश, चालक प्रदीप, रिश्तेदार विकास और मोहित घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायलों हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मधुलिका का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को साैंप दिया है।
——-