पूर्व विधायक ठुकराल के प्रवक्ता ने दिखाई पीठ, पहुंचे शिव के द्वार
– विधायक शिव अरोरा ने कराई वापसी
केएल, रुद्रपुर : पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खासम खास और बेहद करीबी उनके प्रवक्ता आशीष छाबड़ा ने विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा का दामन फिर से थाम लिया है। आशीष छाबड़ा व उनके 2022 विधानसभा चुनाव के इलेक्शन एजेंट प्रमोद मित्तल भी भाजपा में शामिल हुए।
मंगलवार को पूर्व विधायक के प्रवक्ता आशीष छाबड़ा व प्रमोद मित्तल विधायक अरोरा के कार्यालय पहुंचे। समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी को मजबूत करने व पार्टी की मुख्य धारा से जुड़ने का संकल्प व्यक्त किया। विधायक शिव अरोरा ने पूर्व विधायक के करीबियों छाबड़ा को मुंह मीठा करा कर माला पहनकर उनका भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए पार्टी को मजबूत करने की अपील की। अरोरा ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट को रुद्रपुर विधानसभा से ऐतिहासिक मतों से विजय बनाकर भेजने का कार्य करेंगे ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का कार्य करेंगे ,निश्चित रूप से आने वाले समय में और बड़ी संख्या में सैकड़ो लोग भाजपा परिवार में शामिल होंगे।
आशीष छाबड़ा ने कहा की विधायक शिव अरोरा पिछले 2 साल के कार्यकाल में एक विकास रूपी सोच के रूप में रुद्रपुर विधानसभा में एक के बाद एक विकास कार्य को अमली जामा पहनने का कार्य कर रहे हैं। चाहे वह बात करें नजूर पर 2600 परिवारों को मालिकाना हक दिलवाने का कार्य हो। 1052 करोड़ का रिंग रोड का हाल ही में प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया। जलभराव की समस्या को देखते हुए सर्वे कार्य आरंभ करना, मल्टीलेवल पार्किंग, मोदी मैदान को स्टेडियम और बच्चों के खेलने के मैदान के रूप में बनाने का प्रस्ताव जैसे तमाम कार्य किया है। इस मौके पर अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, सुनील ठुकराल ,,किरण वर्क मनोज मदान,, प्रमोद शर्मा ,प्रमोद मित्तल मयंक कक्कड़ ,विकास सागर ,वैंकी छाबड़ा शिव कुमार गंगवार बिट्टू चौहान नोनी ग्रोवर कन्नू गुंबर,वासु गुम्बर,सोनू वर्मा वह अन्य लोग मौजूद रहे।
—–