2600 लोेगों को कल मुख्यमंत्री साैंपेंगे स्वामित्व पत्र : शिव

0
140
पत्रकार वार्ता करते विधायक शिव अरोरा।

2600 लोेगों को कल मुख्यमंत्री साैंपेंगे स्वामित्व पत्र : शिव

– पत्रकार वार्ता में दी जानकारी, मालिकाना कह देने का सिलसिला शुरू

केएल, रुद्रपुर : लंबे समय से नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाने का आश्वासन देकर राजनीति करने वालों की मंशा अब समाप्त हो जाएगी। एक दिन और शेष रह गया है, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रथम चरण में ढ़ाई हजार से अधिक परिवारों को भूमि का स्वामित्व पत्र उनके हाथों में सौपेंगे।

विधायक शिव अरोरा ने काशीपुर बाईपास रोड स्थित सिटी क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि रुद्रपुर के नजूल भूमि पर निवासरत हजारों गरीब परिवारों का सपना अब साकार होने जा रहा है। 50 वर्गमीटर से नीचे के 2600 परिवारों की फाइल प्रकिया तैयार हो गयी हैं। जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं छह मार्च को गांधी पार्क में उनको उनके आशियाने का स्वामित्व पत्र पट्टा सौपने आ रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। विधायक शिव अरोरा ने कहा नजूल पर मालिकाना हक रुद्रपुर आ सबसे बड़ा मुद्दा है, जिसको लेकर पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ वादों की खोखली राजनीति की ओर धरातल पर जनता को निराशा ही हाथ आयी। वहीं रुद्रपुर विधानसभा चुनाव 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपाही के रुद्रपुर की सेवा हेतु उनको प्रत्याशी बनाया गया तो उनके 12 बिंदुओं के चुनावी संकल्प पत्र जिसमे उन्होंने कहा था कि विधायक बनने के बाद वह अपने वादे को निभाएंगे। उनके वादों पर 2022 में जनता ने मुहर लगकर उनको विधानसभा जीतकर भेजा और 25 मार्च को सदन में उन्होंने सबसे पहले नजूल भूमि पर मालिकाना हक के विधायक को सदन में रखा।

11 मई 2022 को पन्तनगर में उधम सिंह नगर की विधानसभा समीक्षा बैठक लेने आये जिसमे विधायक शिव अरोरा ने नजूल नीति जो वर्ष 2021 में आई थी उसमें तकनीकी जटिलता इतनी थी कि उस नीति में एक भी व्यक्ति को मालिकाना हक नही मिला जिसके बाद विधायक ने उसके संशोधन सम्बोधित तीन पेज का ड्राफ्ट सम्बोधित सचिव को दिया और 16 मई को मुख्यमंत्री द्वारा केबिनेट में लाकर उस नजूल नीति के संशोधन को पास कर पॉलसी जारी कर दी जिसके बाद से जिला शासन स्तर पर पहले चरण में 2600 लोगो को उनके भूमि का मालिकाना हक मिलने जा रहा है यह रुद्रपुर के बहुत बड़ा दिन होने वाला है पहले चरण में इंद्रा बंगाली कालोनी, रम्पुरा, भदईपुरा, दूधिया नगर, पहाड़ गंज, के लोगो को मुख्यमंत्री उनका स्वामित्व पत्र सोपेंगे जिसमे बाद से उनकी वह भूमि हर प्रकार से उपयुक्त हो जाएगी।

विधायक शिव अरोरा ने कहा मेरे लिये यह भावुक पल हैं कि जनता से किये वादे को पूरा करने के लिये यह से लेकर देहरादून तक जो हर सम्भव प्रयास किया मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में यह कार्य पूर्ण होने जा रहा है और इसके बाद चरणबद्ध रूप से पूरे रुद्रपुर क्षेत्र में नजूल भूमि का मालिकाना हक देने का कार्य किया जायेगा जिसमे दस हजार परिवार को लाभान्वित होंने की संभावना है, यह धामी सरकार की कार्यशैली हैं जो बिना एक रुपया खर्च किये 50वर्ग मीटर से नीचे के लोगो को निशुल्क मालिकाना देने का कार्य कर रही है, हमने जो कहा वो किया, विधायक शिव अरोरा ने कहा महज दो वर्ष से कम के कार्यकाल के हमने ये बहुत बड़ा काम को करने जा रहे है, चुनाव में मिले बस्ती की जनता के आशीर्वाद का कर्ज उतराने का समय मुझे मिला है यह सौभाग्य की बात हैं।

विधायक शिव अरोरा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रुद्रपुर क्षेत्र से विशेष लगाव है और एक के बाद एक बड़े बड़े कार्यो को हम धरातल पर उतरने का कार्य कर रहे है। इस दौरान पत्रकार वार्ता में दर्जामंत्री उत्तम दत्ताप्रदेश मंत्री विकास शर्मा, जिला महामंत्री अमित नारंग, विनय बत्रा, धीरेंद्र मिश्रा , भाजपा नेता सुरेश कोली,मडल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, मयंक कक्कड़, योगेश वर्मा, राधेश शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।

Previous articleसभी पात्रों को लाभ दें विभाग : पूर्व विधायक
Next articleलालकुआं-अमृतसर रेल सेवा को केंद्रीय रक्षा पर्यटन राज्यमंत्री भट्ट व विधायक शिव अरोरा ने हरी झड़ी दिखा कर रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से किया रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here