शांतिपुरी क्षेत्र में बाघ का मिला शव, वन विभाग में मचा हड़कंप, कुछ ही माह में दूसरी घटना

0
281
प्रतिकात्मक चित्र

शांतिपुरी क्षेत्र में बाघ का मिला शव, वन विभाग में मचा हड़कंप, कुछ ही माह में दूसरी घटना

– ​​​​​डौली रेंज कोटखर्रा बीट वन क्षेत्र का मामला

केएल, रुद्रपुर : एक बार फिर से ऊधम सिंह नगर-नैनीताल क्षेत्र में बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शांतिपुरी क्षेत्र के तराई पूर्वी वन प्रभाग डोली रेंज कोटखर्रा बीट दो क्षेत्र में बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। बाघ के शरीर मे चोट के निशान पाए गए है। वन विभाग की टीम ने बाघ का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

कुछ ही माह पहले टांडा जंगल में एक बाघ की अज्ञात वाहन के टक्कर से मौत हो गई थी। मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि संदिग्ध परिस्थितिसों में मंगलवार शाम गश्त के दौरान वन विभाग की बीट टीम को कोटखर्रा वन बीट क्षेत्र में बाघ का शव मिला है। हड़कंप मच गया। एसडीओ अनिल जोशी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बाघ के शव के निरीक्षण के दौरान शरीर पर चोट के निशान पाए गए। जिससे प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी वाहन के चपेट में आने से मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पैनल पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा।

Previous articleपति का शव देख महिला ने सातवें मंजिल से लगाई छलांग, मौत, एक साथ निकली दो शव यात्रा, तीन माह पहले हुई थी शादी। 
Next articleविधायक निधि से स्वीकृत 120 मीटर सीसी रोड का विधायक शिव अरोरा ने किया लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here