प्रेम प्रसंग के संदेह में किशोरी की हत्या, दफनाने गए रामपुर, पुलिस को भनक लगते ही शव लिया कब्जे में, कर रही पूछताछ

0
242

प्रेम प्रसंग के संदेह में किशोरी की हत्या, दफनाने गए रामपुर, पुलिस को भनक लगते ही शव लिया कब्जे में, कर रही पूछताछ

 

केएल, रुद्रपुर : कोतवाली क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को भनक न लगे इसलिए परिजन शव को दफनाने के लिए रामपुर के लिए रवाना हो गए। इधर पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते हत्या हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पहाड़गंज निवासी शफी अहमद की 15 वर्षीय पुत्री शबाना की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। किशोरी की मौत की खबर आस पास में चर्चा का विषय बनी थी, लेकिन इसकी भनक देर तक किसी को नहीं लगने दिया। यहां तक कि पुलिस को भी खबर नहीं लगी और परिजन शव लेकर रामपुर के अजीम नगर दफनाने के लिए ले गए। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि किशोरी की हत्या कर शव दफनाने के लिए रामपुर ले जाया जा रहा है। जिसपर रम्पुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ रामपुर अजीमनगर पहुंचे। इससे पहले की स्वजन किशोरी के शव को दफनाते पुलिस पहुंच गई। बाद में पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर ले आई। अब पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। इधर स्वजन डांट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की बात कह रहे हैं।
——–

Previous articleइंजेक्शन लगाते ही महिला के मुंह से निकला झाग, हुई मौत, स्वजनों ने काटा जमकर हंगामा
Next article… पढ़िए मां-बाप ने आखिर क्यों पुत्री की कर दी गला घोंटकर हत्या। रात में छत पर प्रेमी संग देख हुए आग बबूला, मां-बाप ने बेटी की गला घोंटकर कर दी थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here