निवर्तमान मेयर और कांग्रेस नेता के बीच चले लात घूसे, मेयर रामपाल पहुंचे अस्पताल
– शिलापट्ट हटाने को लेकर विवाद,दो नों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप
केएल, रुद्रपुर: लोकसभा चुनाव से पहले ही तराई में सियासी पारा के साथ ही नेताओं का पारा भी चढ़ गया है। हालात यह हैं कि मामूली बात को लेकर भाजपा ले निवर्तमान मेयर रामपाल और कांग्रेस नेता सीपी शर्मा के मध्य गलीगलौज हुआ और मामला इतने पर भी नहीं रुका और लात घूसे भी जमकर चले। मेयर रामपाल अस्पताल पहुंचे। जहां विधायक शिव अरोरा ने पहुंचकर कुशल क्षेम जाना। घटना को निंदनीय बताया।
लोकसभा और निकाय चुनाव सिर पर है। ऐसे में नेता अपना आत्म संयम खो रहे हैं। शक्ति विहार कालोनी के गेट पर पूर्व मेयर रामपाल सिंह के नाम का शिलापट्ट लगा हुआ है। हाल में विधायक निधि से गेट की मरम्मत और बड़ा करने का कार्य गतिमान है। ऐसे में शिलापट हटाने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस नगराध्यक्ष सीपी शर्मा ने काम लगाया था। इसी बात को लेकर कालोनी के गेट पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा और पूर्व मेयर रामपाल सिंह के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। जिससे दोनों चोटिल हो गए। यह देख मौके पर दोनों पक्षों के लाेग पहुंच गए और जमकर हंगामा हुआ। बाद में दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान जहां पूर्व मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि वह रानीबाग गए हुए थे। दोपहर में जब वह कालोनी में पहुंचे तो मिस्त्री गेट पर लगे शिलापट को तोड़ रहा था। जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि कांग्रेस नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने शिलापट हटाने को कहा है। जिस पर सीपी शर्मा को बुलाया गया।
आरोप है कि शर्मा अपने सात आठ साथियों के साथ वहां पहुंचे और गालीगलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। यह देख स्थानीय लोग एकत्र हुए तो सीपी शर्मा भागने लगे और गिरकर चोटिल हो गए। जबकि कांग्रेस नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा का कहना था कि कालोनी का गेट बड़ा किया जाना है। इसके लिए शिलापट हटाने को लेकर कालोनी के व्हाटसए ग्रुप और पूर्व मेयर रामपाल सिंह से उन्होंने बात की थी। पूर्व मेयर ने शिलापट हटाने को लेकर हामी भर दी थी। जिस पर वह मिस्त्री को लेकर पहुंचे तो पूर्व मेयर ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर उनसे राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के चलते गालीगलौज की। मामला बिगड़ता देख वह जाने लगे तो पूर्व मेयर और उनके साथियों ने उनका पीछा कर घेर लिया और उन पर हमला कर घायल कर दिया।