ट्रांजिट कैंप में शाट सर्किट से जूते की दुकान में लगी आग
– तीन वाहनों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
केएल, रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में शाट सर्किट से जूते की दुकान में आग लग गई। दुकान में रखे जूते और चप्पल जलकर राख हो गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई।सूचना पर पहुंची दमकल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। दमकल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
ट्रांजिट कैंप के राजा कालोनी में खेड़ा निवासी मोहम्मद जलीफ अहमद की भारत फूट वियर नाम से जूते चप्पल की दुकान है। मोहम्मद जलीफ अहमद दुकान का सामान लेने आगरा गए हुए थे। शुक्रवार को उनकी अनुपस्थिति में पुत्र अयाज दुकान खोलने के लिए पहुंचा था। जैसे ही उसने शटर उठाया तो दुकान के अंदर से धुंआ उठता देख उसके होश उड़ गए। देखते ही देखते आगने विकराल रूप ले लिया था। यह देख आसपास के लोग एकत्र हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर सीएफओ इशान कटारिया और एफएसओ गिरीश बिष्ट की अगुवाई में दमकल के तीन वाहन पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल के तीन वाहनों ने आग पर काबू पाया। सीएफओ इशान कटारिया ने बताया कि आग शाट सर्किट से लगी है। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है