प्रेमिका संग पीजी में मना रहा था रंगरेलियां, पत्नी को लगी भनक, पति की जमकर की धुनाई, हंगामा

0
358

प्रेमिका संग पीजी में मना रहा था रंगरेलियां, पत्नी को लगी भनक, पति की जमकर की धुनाई, हंगामा

– रुद्रपुर का मामला

केएल, रुद्रपुर : प्रेमिका के साथ पेइंग गेस्ट हाउस में रंगरेलियां मनाना युवक को महंगा पड़ गया। पत्नी को भनक लगते ही दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जमकर हंगामा किया और धुनाई भी कर दी। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। जिससे मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और प्रेमी और प्रेमिका को हिरासत में ले लिया।

दिल्ली निवासी विधवा महिला यहां रहकर काम काज करती है। नैनीताल रोड स्थित एक माह में घूमने के दौरान डिबडिबा बिलासपुर रामपुर निवासी युवक की नजर उस महिला पर पड़ी और वह उसका पीछा करने लगा। धीरे धीरे दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्रेम हो गया। दोनों लिव इन में साथ साथ रहने लगे। युवक दिन में अपनी प्रेमिका के साथ और रात के वक्त घर जाता था। पत्नी से कुछ अनबन होने पर 15 दिनों से युवक अपने घर नहीं जा रहा था। इस पर उसकी पत्नी ने खोजबीन की। शनिवार रात उसकी पत्नी को सूचना मिली कि उसका पति रुद्रपुर के आवास विकास स्थित एक पेइंग गेस्ट हाउस में युवती के साथ रूका हुआ है। जिस पर वह पीजी में पहुंच गई। जहां पति को युवती के साथ देखकर महिला ने हंगामा काटना शुरू कर दिया।

 

शोर शराबा होने पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। यह देख किसी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर बाजार चौकी प्रभारी पंकज मेहर पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही युवक और उसकी प्रेमिका को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। चौकी प्रभारी पंकज मेहर ने बताया कि जब युवक और उसकी प्रेमिका के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही थी तो महिला ने पति पर कार्रवाई न करने की बात कहीं। जिस पर युवक को उसकी पत्नी के सुपुर्द कर दिया गया। जबकि युवती को भी उसके स्वजन को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया है। घटना के बाद से आस पास दूसरे दिन भी चर्चा की स्थिति बनी रही।

——-

Previous articleऊधम सिंह नगर बिग ब्रेकिंग : भाजपा नेता के घर ईडी का छापा, सुबह से चल रही है कार्रवाई
Next articleट्रांजिट कैंप में शाट सर्किट से जूते की दुकान में लगी आग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here