संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
केएल, रुद्रपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने कमरे में फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी पर भिजवा दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।
मूल रूप से आजादनगर वार्ड नंबर चार, ट्रांजिट कैंप निवासी 26 वर्षीय विक्की पुत्र हरि हलधर पेंटर का काम करता था। मंगलवार दोपहर अपने घर पर कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। देर शाम तक वह बाहर नही निकला। इस दौरान घर पर मौजूद उसकी भाभी गुड़िया व उसका पुत्र वंश व मामा देवराज घर पर थे। उन्होंने जब आवाज लगाई तो दरवाजा नहीं खुला और कोई उत्तर नहीं मिला। दरवाजे की कुंडी तोड़ी तो अंदर विक्की साड़ी का फंदा लगा लटका हुआ था। विक्की को वह निजी अस्पताल में लेकर गए, जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मध्य रात्रि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रात को मोर्चरी भिजवा दिया। बुधवार सुबह मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।