मलसा में गोली मारकर युवक की हत्या

0
813

मलसा में गोली मारकर युवक की हत्या

केएल, रुद्रपुर : जिला मुख्यालय के मलसा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि लालपुर निवासी 17 वर्षीय युवक सन्नी सिंह की गोली मारकर किसी ने हत्या कर दी है। पुलिस ने शव का पंचानामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोगों से पूछताछ कर रही है।

लालपुर निवासी बलदेव सिंह का 17 वर्षीय बेटा सन्नी सिंह मंगलवार शाम को ईएसआई अस्पताल से ड्यूटी कर घर लौट रहा था। मलसा मोड़ पर मलसा निवासी एक युवक बुलेट लेकर आया और उसे बिठाकर साथ ले गया। आरोप है की जहां पर बुलेट सवार युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर सन्नी सिंह की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद शाम सात बजे किसी ने सन्नी के भाई लक्की सिंह को सूचना दी कि उनके भाई को चोट लग गई है और उसे काशीपुर मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलते ही स्वजन आनन फानन में निजी अस्पताल पहुंचे। जहां पता चला कि उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जब स्वजन जिला अस्पताल पहुंचे तो उसके सीने में तमंचे की गोली लगी थी और वह अस्पताल में मृत अवस्था में था। शन्नी सिंह की लाश देखकर स्वजन में कोहराम मच गया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार और थानाध्यक्ष पंतनगर राजेंद्र सिंह डांगी पुलिस कर्मियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान मृतक के भाई ने बताया कि उसके छोटे भाई को धोखे से लेकर जाकर गोली मारकर हत्या की गई है। तमंचे से चली गोली उसके भाई के सीने से सटाकर मारी गई है। उन्होंने मलसा गांव के ही दो सगे भाइयों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही सन्नी सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपित भाइयों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि शनि सिंह की तमंचे से गोली मारकर हत्या की गई है। हत्यारोपितों की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस की अलग अलग टीम दबिश दे रही है। बताया की उनकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का पता चलेगा।

—–

Previous articleट्रक से चोरों ने उड़ाए पांच लाख रुपये
Next articleएआरटीओ कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here