ट्रक से चोरों ने उड़ाए पांच लाख रुपये
– तहरीर पर अज्ञात पर केस, जांच में जुटी पुलिस
केएल, सितारगंज : एक ट्रक चालक के पलक झपकते ही भाड़े का पांच लाख रुपये चोरों ने पार कर दिया। चालक को पता चलते ही उसके होश उड़ गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस पंजीकृत कर खोजबीन शुरू कर दी है।
शर्मा रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट संचालक रोयल रेजिडेंसी बगवाड़ा रुद्रपुर निवासी उमेश कुमार शर्मा पुत्र अनंत राम ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि बुधवार उनके ट्रांसपोर्ट का वाहन संख्या टीएन 88 ए4546 यूपी के सीतापुर से माल खाली कर सिडकुल स्थित बालाजी एक्शन कंपनी में माल लोड करने आया था। बताया कि वाहन चालक के पास खाली किए गए माल व पहले खाली की गई गाड़ी का भाड़ा करीब पांच लाख रुपये थे। किसी काम से चालक ने गाड़ी के डैशबोर्ड में रखा था। गाड़ी लोड कर फैक्ट्री परिसर में वाहन को खड़ा कर वह गेट पर बिल लेने को गया। आरोप है कि वापस आने पर चालक ने देखा कि गाड़ी का डैशबोर्ड का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखे पैसे गायब थे। जिसकी सूचना चालक ने तत्काल ट्रांसपोर्ट संचालक के साथ ही फैक्ट्री प्रबंधक को भी दी। चालक व फैक्ट्री कर्मियों की ओर से आसपास चोर की काफी तलाश किए जाने पर भी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। जिस पर ट्रांसपोर्ट संचालक शर्मा ने पुलिस को अज्ञात के विरुद्ध तहरीर सौंप कार्रवाई करने की मांग की है।