एआरटीओ कार्यालय के परिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
– निलामी के वाहन ट्रांसफर के लिए मांगे थे चार हजार रुपये
केएल, रुद्रपुर : सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय रुद्रपुर के प्रशासनिक अधिकारी को वाहन ट्रांसफर के लिए एक व्यक्ति से रिश्वत लेते विजिलेंस ने रंगे हाथ ट्रैप किया है। देर शाम तक उनसे पूछताछ होती रही। जिसमें बताया है कि आरसी एवं अन्य कागजात के लिए डिमांड की गई थी।
ऊधम सिंह नगर में एक के बाद एक रिश्वतखोर प्रकाश में आ रहे हैं। अभी कुछ माह पहले एसीएमओ डा तपन शर्मा, फिर डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी, फिर पीआरडी विभाग के तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ट्रैप हो चुके हैं। अब नए साल को शुरू हुए नौ दिन बीते हैं कि काशीपुर और सितारगंज में दो अधिकारियों को पांच जनवरी को विजिलेंस ले ट्रैप किया था। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एआरटीओ कार्यालय रुद्रपुर के अधिकारी को शिकंजे में लिया गया है। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानंद जोशी ने एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल वाहन की आरसी एवं अन्य कागजों के बनवाने के एवज में चार हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड की थी। जिसके बाद पीड़ित ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्प लाईन नं. 1064 पर शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसने हल्द्वानी से निलामी में मोटर साईकिल ली थी, जिसके आरसी एवं कागजातों के ट्रांसफर कार्यो के एवज में एआरटीओ रुद्रपुर कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भास्करानंद जोशी ने चार हजार रुपये रिश्वत की मांग की। बताया कि वह देना नहीं चाहता था, लेकिन कार्रवाई ऐसे लेागों पर कराने के लिए ठान ली। जिसके बाद सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की गोपनीय जांच पर प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया। बुधवार को एआरटीओ रुद्रपुर कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भास्करानंद जोशी निवासी फेज-3 ढहेरिया मुखानी हल्द्वानी जनपद नैनीताल को शिकायतकर्ता से चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ देवल चौड़, चौक हल्द्वानी में गिरफ्तार किया गया।
———