95 महिला कांस्टेबल ने पूरी की ट्रेनिंग, परेड में ली शपथ

0
789

95 महिला कांस्टेबल ने पूरी की ट्रेनिंग, परेड में ली शपथ

– छह महीने की ट्रेनिंग पूरी कर बनी फायर वूमेन

केएल, रुद्रपुर: 31वीं वाहिनी पीएसी में छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 95 महिला कांस्टेबल फायर विभाग में शामिल हो गई है। सोमवार को वाहिनी परिसर में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में सम्मिलित होकर उन्होंने देश सेवा की शपथ ली।

पुलिस लाइन में सोमवार को परेड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अपर सचिव गृह उत्तराखंड शासन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखंड ने कहा कि आने वाली हर परिस्थिति के लिए वह तैयार रहे। बाद में उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और प्रशिक्षण के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया।

————

सर्वोत्तम प्रशिक्षु आंतरिक विषय में चांदनी

रुद्रपुर : सर्वोत्तम प्रशिक्षुओं में पदादि प्रशिक्षण में मेनिका चौहान व गरिमा, खेल में अंजना सुप्याल, शारीरिक प्रशिक्षण में मीरा व राधिका, फायर ड्रिल में अंजना सुप्याल, अनुशासित प्रशिक्षु इंदु मेहता और बेस्ट कैडेट अंजना सुप्याल रही। इस दौरान वाहिनी की सेनानायक प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि महिला फायर वूमेन में प्रशिक्षण के दौरान प्रतिस्पर्धात्मक भावना जागृत करने के लिए कल्चर कमेटी, इंवायरमेंट कमेटी, आर्ट कमेटी, साहित्यिक कमेटी बनाई गई थी।

————–

आनलाइन और ऑफ लाइन अतिथि व्याख्यान

रुद्रपुर : प्रशिक्षुओं का व्यावहारिक ज्ञान बढाने के लिए समय-समय पर आनलाइन और ऑफ लाइन अतिथि व्याख्यान भी दिए गए। साथ ही स्थानीय फायर स्टेशनों, कंपनियों एवं औद्योगिक क्षेत्रों आदि का भी भ्रमण कर सुरक्षा संबंधी उपकरणों का उपयोग के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए डेमोस्ट्रेशन भी कराया गया।

————–

ये रहे मौजूद

रुद्रपुर : इस अवसर पर उप सेनानायक 31वीं पीएसी डा. उत्तम सिंह नेगी, सीएफओ ईशांत कटारिया, आरआई आरटीसी गोपाल सिंह, एएसपी निहारिका तोमर, सीएमओ मनोज शर्मा, शिविरपाल मनीष शर्मा, दलनायक राधा थापा, गिरीश चंद्र जोशी, भूपेश पांडे, विजय शंकर यादव, खुर्शीद अली, रमेश चंद्र, दीपा सनवाल, राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार समेत तमाम पीएसी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

————-

Previous articleसुपरवाईजर ने बजाज मोटर्स के प्रबंधन पर लगाए आरोप
Next articleशहरी शिविर में सरकार की योजनाओं के बारे में दी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here