12 दिनों से लगातार इंडिगो की तीनों उड़ान निरस्त
केएल, पंतनगर : नए वर्ष शुरू हुए एक सप्ताह से अधिक समय हो चुका है, लेकिन पंतनगर से अन्य स्थानों को उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट अब तक एक भी उड़ान यहां से नहीं भर सकी है। लगतार 12 दिनों से सोमवार को लगातार बराहवें दिन पंतनगर आने वाली तीनों फ्लाइट तकनीकी कारणों से रद हो गई। जिसमें दिल्ली से पंतनगर की दो फ्लाइट 6ई 7156 पूर्वाह्न 11 बजकर छह मिनट पर उड़ान भरकर दोपहर 12 बजे, 6ई 7324 फ्लाइट अपराह्न एक बजकर 35 मिनट पर उड़ान भर अपराह्न 2:45 बजे और पंतनगर जयपुर की फ्लाइट 6ई 7482 अपराह्न एक बजकर 45 बजे से उड़ान भरकर अपराह्न 2:45 बजे पंतनगर पहुंचती है। तकनीकी कारणों से तीनों फ्लाइट निरस्त होने से यात्रियों को मायूस होना पड़ा। इंडिगो प्रबंधन ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए टैक्सी का विकल्प दिया। पंतनगर के एयरपोर्ट निदेशक सुमित सक्सेना ने बताया तकनीकी कारणों के चलते तीनों फ्लाइट निरस्त हो गई।