स्थायी नियुक्ति सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर भोजन माताओं ने निकाला जुलूस

0
87

स्थायी नियुक्ति सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर भोजन माताओं ने निकाला जुलूस

– 5000 रुपए वेतन की मांग

केएल, गदरपुर : उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन के नेतृत्व में भोजन माताओं ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर नगर में प्रदर्शन करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि तत्कालीन प्रभाव से भोजन माताओं को सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किया जाए।

सोमवार को उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन के तत्वाधान में भोजन माता जिला अध्यक्ष रेखा राना एवं जिला सचिव प्रभु शरण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो भोजन माताओं ने जुलूस निकाला। इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा को मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा 23 नवंबर 2021 को कैबिनेट बैठक में भोजन माताओं का मानदेय मात्र एक हजार रुपए बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसका भोजन माताएं विरोध करती हैं। उन्होंने कहा तत्कालीन शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने मानदेय पांच हजार रुपए किए जाने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक नहीं किया गया। उन्होंने कहा मानदेय वृद्धि का शासनादेश जारी किया जाए। इसके अलावा न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने, नियुक्ति पत्र जारी करने, मध्याह्नन भोजन का निजीकरण व एनजीओ को खाना बनाने के लिए न देने, जो विद्यालय बंद किया जा रहे हैं उसे पर रोक लगाने और भोजन माताओं की सेवा निवृत्ति पर ग्रेच्युटी व पेंशन की मांग उठाई है। इस मौके पर कश्मीर कौर, राममूर्ति, सोमवती, आसमा, प्रभु शरण सिंह, संध्या सरकार, सुखविंदर कौर, कविता रानी, कमलेश रानी, पारुल दास, संजना, चंद्रावती मंडल, रामवती देवी, गुरनाम कौर, हरनाम कौर आदि मौजूद थे।

———

Previous articleपहले की गाली गलौच, फिर जला दी कार
Next articleविकसित भारत संकल्प यात्रा में दी योजनाओं की जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here