भगवान श्रीराम के दर्शन को रुद्रपुर से अयोध्या पैदल निकले भक्त हनुमान

0
3100

भगवान श्रीराम के दर्शन रुद्रपुर से अयोध्या पैदल निकले भक्त हनुमान

– समाजसेवी सुशील गाबा रामलीला में निभाते हैं हनुमान की भूमिका

केएल, रुद्रपुर : कहते हैँ कि जिनके मन में राम बसते हों उन्हें भला किस दर्द पीड़ा का एहसास हो सकता है, बस राम का धुन हो और मन में उल्लास बना रहता है…. जी हां कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। लगातार पिछले कई वर्ष से रुद्रपुर की रामलीला में श्रीराम भक्त हनुमान की भूमिका निभाने वाले समाजसेवी सुशील गावा पैदल अयोध्या भगवान श्रीराम के दर्शन के निकल पड़े हैं।

गाबा रील की दुनिया में नहीं बल्कि वास्तविक रूप से भगवान श्रीराम के भक्त हैं। 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होना है। यहां प्रभू के दर्शन के लिए रुद्रपुर के समाजसेवी सुशील गाबा सोमवार को पैदल यात्रा की ठानी। सुबह भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर में दर्शन पूजन कर श्रीराम ध्वज कांधे पर उठाया और निकल पड़े। यहां से अयोध्या की दूरी करीब 413 किलोमीटर है, जिसे वह पैदल पूरी करेंगे। रोजाना करीब 30 से 35 किमी सफर कर विश्राम करेंगे और गले दिन फिर से यात्रा प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि करीब 14 दिन का समय लगेगा।

————-

Previous articleटिहरी में प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए छात्रावास
Next articleबिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारी पर हाेगी कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here