पहले की गाली गलौच, फिर जला दी कार
– महिला की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत
केएल, सितारगंज : एक महिला ने पड़ोस के एक व्यक्ति पर रंजिशन उसकी कार में आग लगाकर जलाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सितारगंज के वार्ड-9 निवासी प्रेमवती यादव पत्नी नेम सिंह यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले हाथीखाना निवासी नरेंद्र गुप्ता गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप लगाया कि दो जनवरी की रात्रि में घर के पास खड़ी कार में आग लगा दी। कार का टायर फटने पर आवाज सुन वे बाहर की ओर आने लगे तो मेन गेट भी रस्सी से बाध कर लाक कर दिया था। गेट पर ज्वलनशील पदार्थ डीजल भी डाला हुआ था। जिससे कि स्वजन घर से बाहर न आ सके। वहीं शोर मचाने पर पड़ोसियों ने बाहर आकर आग बुझायी। बताया कि सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति घर की तरफ आते दिख रहा है और गेट को रस्सी से बाधने के बाद गाड़ी में आग लगा कर जाते दिखा है। प्रेमवती ने नरेन्द्र गुप्ता पर रंजिशन रखने पर हानि पहुंचाने की नियत से कार जलाकर, घर को जलाने का पूरा प्रयास करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले कि जांच शुरू कर दी है।