पहले की गाली गलौच, फिर जला दी कार

0
452

पहले की गाली गलौच, फिर जला दी कार

– महिला की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत

केएल, सितारगंज : एक महिला ने पड़ोस के एक व्यक्ति पर रंजिशन उसकी कार में आग लगाकर जलाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 सितारगंज के वार्ड-9 निवासी प्रेमवती यादव पत्नी नेम सिंह यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले हाथीखाना निवासी नरेंद्र गुप्ता गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप लगाया कि दो जनवरी की रात्रि में घर के पास खड़ी कार में आग लगा दी। कार का टायर फटने पर आवाज सुन वे बाहर की ओर आने लगे तो मेन गेट भी रस्सी से बाध कर लाक कर दिया था। गेट पर ज्वलनशील पदार्थ डीजल भी डाला हुआ था। जिससे कि स्वजन घर से बाहर न आ सके। वहीं शोर मचाने पर पड़ोसियों ने बाहर आकर आग बुझायी। बताया कि सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति घर की तरफ आते दिख रहा है और गेट को रस्सी से बाधने के बाद गाड़ी में आग लगा कर जाते दिखा है। प्रेमवती ने नरेन्द्र गुप्ता पर रंजिशन रखने पर हानि पहुंचाने की नियत से कार जलाकर, घर को जलाने का पूरा प्रयास करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले कि जांच शुरू कर दी है।

Previous articleएसएसपी ने 24 दारोगाओं का किया स्थानांतरण
Next articleस्थायी नियुक्ति सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर भोजन माताओं ने निकाला जुलूस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here