प्रदेश के छह आईएएस अफसरों के बदले प्रभार

0
369

प्रदेश के छह आईएएस अफसरों के बदले प्रभार

केएल न्यूज, रुद्रपुर : उत्तराखंड शासन ने प्रदेश के छह आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम को उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

आईएएस विनोद सुमन से सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी से मुक्त कर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सचिव दीपेन्द्र चौधरी को सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन व प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव विनीत कुमार को आईटीडीए और निदेशक यूसैक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्हें ये जिम्मेदारी आईएएस नितिका खंडेलवाल के मैटरनिटी लीव पर जाने के कारण दी गई है। अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान से निदेशक उद्यान का प्रभार वापिस ले लिया गया है श्रमायुक्त हल्द्वानी दीप्ति सिंह को निदेशक उद्यान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Previous articleमुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में नहीं, यूआईआरडी में करेगा लैंड
Next articleअंडमान-निकोबार का एमडीएमए ड्रग्स के साथ तीन गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here