= महिला ने युवक को बनाया बंधक, मांगी रंगदारी
केएल न्यूज, रुद्रपुर : पुरुष अपराधियों के साथ अब महिला अपराधियों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। शहर के एक पॉश कालोनी निवासी महिला ने एक व्यापारी को अपने जाल में फंसाकर फ्लैट पर बुलाया और फिर बंधक बनाकर रुपए की डिमांड की। शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
बुधवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधिकारियों ने मामले से पर्दाफाश किया। बताया की गल्ला मंडी निवासी जुगल किशोर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की मालिक कालोनी निवासी विक्की आहूजा एक महिला ओमेक्स निवासी नीलम गर्ग संग मिलकर उनके पुत्र विकास तनेजा को सेक्सटॉरसन के जाल में फसाया। आरोप है एक दिन नीलम गर्ग ने विकास को फ्लैट पर बुलाया और वापिस जाते समय अपने साथी विक्की संग मिलकर उसे रोक लिया और बंधक बनाया। साथ ही 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। रुपए न देने पर दुष्कर्म के केस पंजीकृत कराने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर मामले की छानबीन की और दोनो आरोपित नीलम गर्ग और गौरव ऊर्फ विक्की को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।