मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में नहीं, यूआईआरडी में करेगा लैंड

0
654

 

– 10 से 20 जनवरी तक होगा सरस मेला, सीएम करेंगे शुभारंभ

– तैयारियों को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण

केएल न्यूज, रुद्रपुर : गांधी पार्क में 10 से 20 जनवरी तक सरस मेला प्रस्तावित है। जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। पूर्व घटनाओं को देखते हुए सीएम का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में लैंड कराने का प्लान हटाकर यूआईआरडी में किया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने लोनिवि को अस्थाई हैलीपैड तयार करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि युवा सिख सम्मेलन में बीते दिनों पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर का पहिया मैदान में फंस गया था। जिसे अधिकारियों ने धक्का देकर निकाला था।

गांधी पार्क में आयोजित होने वाले सरस मेलें की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।उन्होंने अधिकारियों से कहा आवश्यक व्यवस्थाएं समय दुरूस्थ कर लें। उन्होने यूआईआरडी प्रांगण में अस्थाई हेलीपैड बनाये जाने के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण कर लोनिवि के अधिकारियों को निर्धारित मानकानुसार हेलीपैड तैयार करने के निर्देश दिये।

= एमएनए को सौंपी कार्यक्रम स्थल पर सुंदरता की जिम्मेदारी

रुद्रपुर : डीएम ने नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल को निर्देश दिए कि गांधी पार्क में नगर निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण करें। के लिए भी पार्क की सुंदरता का ध्यान रखते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर लैंडस्केपिंग, बेरिकेडिंग विशेष ध्यान रखते हुए कार्य शीघ्र पूर्ण करें जिससे व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम पर मंच एवं जनता को बैठने के लिए उचित व्यवस्था हो इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम करने लिए मंच के पास ही व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले आमजन के लिए वाहनों की पार्किंग हेतु सिंचाई विभाग के कैनाल कॉलोनी में भूमि को चिन्हित कर वहां साफ सफाई के लिए तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक विकास मित्तल को निर्देश देते हुए कहा कि डीडी चौक से इन्द्रा चौक तक हाइवे मार्ग के दोनों तरफ समतलीकरण कर मार्ग को दुरुस्त करना सुनिश्चित करें।

= निकाली जाएगी रैली

रुद्रपुर : मुख्यमंत्री द्वारा गांधी पार्क से होते हुए इन्द्रा चौक, गल्ला मंडी, भगत सिंह चौक एवं मुख्य बजार से गांधी पार्क तक रैली का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। उन्होने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गल्ला मंडी जिन स्थानों पर सड़क व डिवाइडर टूटी व खराब है उसे शीघ्र दुरूस्त कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने विद्युत व बीएसएनएल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन मार्गो से रैली का आयोजन किया जायेगा उन मार्गो के बिजली एवं टेलीफोन के झूलते हुए तार को शीघ्र ठीक कर लें।

____________________

सरस मेले की तैयारियों को लेकर निरीक्षण करते जिलाधिकारी उदयराज सिंह। केएल

रुद्रपुर : इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, पीडी एनएचएआई विकास मित्तल, अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोड़के, मनोज कत्याल, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, सीओ अनुषा बडोला, तहसीलदार दिनेश कुटोला आदि मौजूद थे।

—————

——————–

Previous articleअभय और अनमोल करेंगे नेशनल गेम्स में राज्य का प्रतिनिधित्व
Next articleप्रदेश के छह आईएएस अफसरों के बदले प्रभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here