अभय और अनमोल करेंगे नेशनल गेम्स में राज्य का प्रतिनिधित्व
केएल न्यूज, रुद्रपुर:
अटल उत्कृष्ट आदित्यनाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर के दो छात्र अनमोल तथा अभय पंजाब के जालंधर में 6 जनवरी से 13 जनवरी तक होने वाले राष्ट्रीय स्कूल गेम्स की हॉकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों ही छात्र वर्तमान में कक्षा 10 के छात्र हैं तथा काफी लंबे समय से हॉकी खेलते आए हैं। छात्रों की इस सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य दयाशंकर पांडे, गिरीश शर्मा, कृपाल सिंह कंबोज कुलदीप गहलोत, गोविंद सिंह बिष्ट, जगदीश भट्ट, वीरेंद्र ध्यानी, महेंद्र सिंह इत्यादि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों के उच्च भविष्य की कामना की है